Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे हादसा: नींद की झपकी बनी मौत की वजह, कांवड़ यात्रा में एक की जान गई

By
On:

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर टोल प्लाजा से आगे रविवार दोपहर हरिद्वार से नोएडा जा रही कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीनों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ एक निजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने एक कांवड़िये आकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हादसा नींद की झपकी आने के कारण हुआ।

आकाश चला रहा था बाइक
नोएडा स्थित भंगेल निवासी आकाश कुमार ( 20 ) अपने साथियों अंशुल अवस्थी और राहुल चौबे के साथ बाइक द्वारा हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। रविवार को वह कांवड़ लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार बाइक आकाश चला रहा था। 

कई फुट उछलकर सड़क पर गिरे थे तीनों
रविवार दोपहर जैसे ही वह भोजपुर टोल प्लाजा से आगे निकले तभी आकाश को नींद की झपकी आ गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आकाश कुमार, अंशुल अवस्थी और राहुल चौबे कई फिट उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहुल की हालत नाजुक है
मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने तीनों घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। घायल अंशुल और राहुल का उपचार चल रहा है। राहुल की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आकाश कुमार को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News