Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लव अफेयर बना मौत की वजह: प्रेमी ने दी जहर की प्याली, प्रेमिका और बेटे की भी गई जान

By
On:

बालाघाट।  प्रेम अगर प्यार तक ही सीमित रहे तो जिदंगी खुशहाल बन जाती है, लेकिन जब यह जुनून या पागलपन बन जाए जो कई जिंदगियां तबाह हो जाती है। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भी ऐसा ही कुछ हुआ। जहां, एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके दो साल के मासूम बेटे को जहर खिला दिया। इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया। इससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई और प्रेम कहानी का अंत हो गया। 

दरअसल, यह दर्दनाक घटना बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी बाजार में शुक्रवार को घटी। सरपंच रोशनी मेरावी क्षेत्र में पंचायत कार्यों का निरीक्षण कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक दुकान के बाहर एक युवक, महिला और बच्चे को बेहोश अवस्था में देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों को गढ़ी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान महिला थोड़ी देर के लिए होश में आई। इस दौरान उसने पुलिस से कहा कि सुकेश धुर्वे ने उसे और उसके बेटे दक्ष को जहर दिया है। इतना कहने के बाद वह खुद बेहोश हो गई।

मासूम समेत तीनों की मौत

तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बैहर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, अस्पताल जाते समय कदला निवासी सुकेश धुर्वे (28) की मौत हो गई। वहीं, कुछ दिन चले इलाज के बाद समनापुर निवासी प्रीति धुर्वे और उसके दो साल के बेटे दक्ष धुर्वे ने भी दम तोड़ दिया। 

पहले से विवाहित थे, घर से भी भाग चुके थे 

गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रो ने बताया कि सुकेश और प्रीति दोनों पहले से विवाहित थे। वे अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते थे, उनके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पहले भी अपने-अपने घरों से भाग चुके थे। अभी भी वे अपने-अपने घरों से अलग रह रहे थे। पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News