बैतूल:- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ब्लॉक स्तर से चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है इस खेल कैलेंडर के अनुसार आज मानसरोवर द स्कूल ने ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में किया।
1. इस फुटबॉल ट्रायल में बैतूल ब्लॉक के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें शासकीय विद्यालय टेमनी ,आरडी पब्लिक स्कूल, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल, मानसरोवर द स्कूल , डॉन बॉस्को स्कूल,संजीवनी स्कूल, अग्रसेन स्कूल, विनायकम स्कूल , शासकीय विद्यालय टिकारी आदि स्कूल ने भाग लिया।
2. इस ट्रायल का प्रारंभ मानसरोवर द स्कूल के प्राचार्य एस .वी चंद्रशेखर द्वारा किया गया। ट्रायल के पश्चात समापन अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री धर्मेंद्र पवार,वरिष्ठ खिलाड़ी शारिक खान,सुरेश यादव तथा सभी विद्यालय के खेल शिक्षक उपस्थित रहे।