Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘अगर फिट हो तो फिर आराम क्यों?’ बुमराह पर भड़के वेंगसरकर, गंभीर-अगरकर को भी घेरा

By
On:

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर फिट हैं तो उन्हें सभी मुकाबले खेलने चाहिए। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। रिपोर्ट्स में बुमराह की उपलब्धता को लेकर संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, गुरुवार को सहायक कोच रेयान डेशकाटे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आगामी मैच में तेज गेंदबाज खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

'आपको हर मैच खेलना होता है'

चौथे टेस्ट से पहले दिलीप वेंगसरकर ने उस नीति पर सवाल खड़े किए हैं, जिसमें गेंदबाज के पास यह अधिकार होता है कि किन मैचों में वह खेल सकता है। पूर्व खिलाड़ी ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, 'मैं गेंदबाजों द्वारा टेस्ट मैचों को चुनने के पक्ष में नहीं हूं। अगर आप फिट और उपलब्ध हैं, तो आपको अपने देश के लिए सभी मैच खेलने चाहिए। बुमराह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और वह भारत के लिए मैच जीत सकते हैं। लेकिन एक बार जब आप दौरे पर होते हैं, तो आपको हर मैच खेलना होता है। व्यक्तिगत पसंद के आधार पर मैच चुनने का कोई सवाल ही नहीं उठता।'

गंभीर-अगरकर पर भड़के वेंगसरकर

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था। भारत को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में बुमराह ने पांच विकेट झटके थे। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वापसी की और 336 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि, इस मुकाबले में बुमराह नहीं खेले थे। तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई, लेकिन भारत 22 रनों से हार गया। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम मिल सकता है। वेंगसरकर ने आगे कहा, 'महत्वपूर्ण बात भारत के लिए खेलना है और अगर आप अनफिट हैं, तो बिल्कुल भी न खेलें। पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें (बुमराह) लगभग 7-8 दिनों का गैप मिला था, लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया, जो स्वीकार्य नहीं था। शायद अगरकर और गंभीर के लिए यह स्वीकार्य था।'

डेशकाटे ने दिए संकेत

बुमराह दो टेस्ट खेल चुके हैं और उन्हें बाकी बचे दो टेस्ट में से एक ही खेलना है। भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मैनचेस्टर में सीरीज निर्णायक स्थिति में है, इस लिए हमारा झुकाव यहां बुमराह को उतारने पर है। हालांकि उन्हें खिलाने पर फैसला अंतिम क्षणों में लिया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News