Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhalu Ne Kiya Hamla : भालू के हमले में घायल किसान को 10 किमी तक कंधे पर लाए

By
On:

मवेशी चराने के दौरान किया हमला

बैतूल – Bhalu Ne Kiya Hamla – आज जिले में भालू के हमले के दो मामले सामने आए जिसमें एक भैंसदेही परिक्षेत्र का है जहां एक भालू ने मवेशी चराने के लिए जंगल गए एक किसान को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया जिससे किसान बुरी तरह से घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़गांव निवासी सुदामा पिता नारायण घुमारे अपने साथियों के साथ सांवलमेंढ़ा के जंगल में मवेशी चराने गया। मवेशी चराते समय अपने साथियों से अलग अन्य रास्ते पर चले गया। काफी देर होने के बाद जब वह वापस नहीं आए तो उनके साथियों ने उनकी तलाश शुरू की। साथियों ने देखा कि सुदामा एक पेड़ के नीचे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। साथियों ने सुदामा की हालत देखकर ग्रामीणों को फोन पर घटना स्थल पर बुलाया दुगर्म रास्ता होने के कारण वहां तक वाहन नहीं पहुंच सकता था जिसको लेकर उनके साथियों की मदद से झोली में डालकर करीब 10 किमी दूर पैदल गांव तक लाया गया। इसके बाद घायल को उपचार के लिए महाराष्ट्र के परतवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार मिलने के बाद उसे अमरावती रेफर कर दिया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News