Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, विधायकों के बीच चले लात-घूंसे

By
On:

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा परिसर आज उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से विधायकों के बीच धक्कामुक्की, छीनझपटी और लात-घूंसे चले। ये सारा नजारा वहां मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। दरअसल भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के बीच कुछ समय से तनातनी चल रही थी। जो आज हिंसक रूप में तबदील हो गई। इससे पहले गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के बीच तीखी बहस हुई थी।

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को विधानसभा परिसर गेट के पास गालियां भी दीं। अभी यह मामला गरम ही थी कि गुरुवार को पडलकर और आव्हाड समर्थकों के बीच तीखी बहस हो गई है और देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थक विधान भवन की लॉबी में आपस में भिड़ गए और मारपीट कर बैठे। इस बीच, एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने गंभीर आरोप लगाया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News