बैतूल -Nursing College Suspend – मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल ने प्रदेश के 93 नर्सिंग कालेजों की मान्यता निलंबित कर दी है। इन कालेजों में दो नर्सिंग कालेज बैतूल के भी शामिल है। गौरतलब हो कि प्रदेश में संचालित नर्सिंग कालेजों में व्याप्त फर्जीवाड़े को लेकर एक जनहित याचिका जबलपुर उच्च न्यायालय में दायर की गई थी। इस याचिका के बाद हरकत में आए रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल भोपाल ने आनन-फानन में सभी संचालित नर्सिंग कालेजों के दस्तावेजों के साथ-साथ भौतिक सत्यापन करने की कार्यवाही भी थी।
इसके साथ ही दस्तावेज जमा करने की नर्सिंग संचालकों को समय सीमा दी गई थी। निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रक्रिया को पूर्ण नहीं करने वाले प्रदेश के 93 नर्सिंग कालेजों की मान्यता निलंबित कर दी गई है जिससे नर्सिंग कालेजों के संचालकों में हडक़म्प मच गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को रजिस्ट्रार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर जनहित याचिका में पारित आदेश के पालन में जबलपुर, इंदौर क्षेत्राधिकार के सत्र 2020-21 में मान्यता प्राप्त नर्सिंग कालेजों को अकादमी भवन, छात्रावास, लैब, उपकरण, संबंद्ध अस्पताल के समस्त आवश्यक दस्तावेज एवं फोटो (वर्तमान स्थिति में) तथा नर्सिंग कालेज के अन्य आवश्यक समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने 10 मई को नर्सिंग कालेज के संचालक/प्राचार्य को ईमेल के माध्यम से निर्देशित किया गया था कि ईमेल में दर्शायी गई सूची के अनुसार दस्तावेज उपलब्ध कराए। लेकिन जिन नर्सिंग कालेजों द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं उनकी मान्यता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही रजिस्ट्रार ने आदेश में लिखा है कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन न करने की मंशा प्रकट हुई है।
नर्सिंग काउंसिल ने मान्यता नियम 2018 के नियम 7 के अनुसार कार्यवाही करते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 93 नर्सिंग कालेज की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। जिन 93 नर्सिंग कालेजों की मान्यता निलंबित हुई है उनमें बैतूल के कालेज ऑफ नर्सिंग पाढर हास्पीटल और विजन स्कूल ऑफ नर्सिंग (05105) बैतूल की भी मान्यता निलंबित कर दी गई है।
इस संबंध में पाढर नर्सिंग हास्पीटल के प्रशासनिक अधिकारी विकास सोनवाने ने बताया कि उनके नर्सिंग कालेज का सालाना निरीक्षण हो गया और दस्तावेज भी जमा कर दिए गए हैं। इस ह$फ्ते जीएनएम नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग की मान्यता मिल जाएगी। पोस्ट बैसिक को हम खुद बंद करना चाहते हैं। विजन नर्सिंग कालेज के संचालक से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।