Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंदौर: जान का खतरा, पेंटर ने हेलमेट पर लगाया कैमरा, पुलिस बनी मूक दर्शक

By
On:

इंदौर। इंदौर के राजू पेंटर को जब बार-बार पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी मदद नहीं मिली, तो उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए अनोखा तरीका अपनाया। पड़ोसियों की हिंसा और पुलिस की अनसुनी से परेशान होकर राजू ने अपने हेलमेट को ‘हथियार’ बना लिया। उन्होंने इसमें एक चलता-फिरता CCTV कैमरा लगा दिया। यह पूरी घटना न सिर्फ एक आम आदमी की बेबसी को दिखाती है, बल्कि सिस्टम से लड़ने की उसकी अनोखी जद्दोजहद को भी उजागर करती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सुरक्षा की ये अनोखी सोच

इंदौर के एक आम से दिखने वाले पेंटर राजू की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इस वायरल कहानी की वजह कोई मजाक या दिखावा नहीं, बल्कि उसका डर और दर्द है। गौरी नगर में रहने वाले राजू ने अपने सिर पर जो हेलमेट लगाया है, उसमें एक कैमरा भी लगाया गया है। यह चलता-फिरता कैमरा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। सुनने में यह अजीब लगता है, लेकिन जब इसके पीछे की वजह सामने आई, तो लोग हैरान रह गए।

मकान पर कब्जे की साजिश और पड़ोसियों का हमला

राजू का कहना है कि जब भी वह अपने घर लौटते हैं, तो पड़ोस के कुछ लोग, जिनमें चौहान परिवार के सदस्य शामिल हैं, उन पर और उनके परिवार पर हमला कर देते हैं। उनके अनुसार, यह लोग उनके तीन मंजिला मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और इसके लिए बार-बार हिंसा का सहारा ले रहे हैं। राजू ने बताया कि उन्होंने कई बार थाने जाकर शिकायतें कीं, आवेदन दिए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि, उल्टा पुलिसवालों ने ही उन्हें डरा-धमका कर भगा दिया।

टूटते कैमरे, गिरती दीवारें और बढ़ता आत्मविश्वास

राजू ने यह भी आरोप लगाया कि उनके मकान में पहले से लगे कैमरे तोड़े जा चुके हैं, और मकान की दीवारें भी तोड़ी जाती हैं। उन्होंने कहा, हमने तीन मंजिला मकान बनाया है और अब ये लोग उसे हड़पना चाहते हैं। मजबूरी में उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पर कैमरा लगाकर हर मूवमेंट को रिकॉर्ड करना शुरू किया है। अब उनका यह कदम न सिर्फ उनकी रक्षा कर रहा है, बल्कि सिस्टम के प्रति लोगों में सवाल भी खड़े कर रहा है।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News