Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घर खरीदने की योजना? अब PF देगा 90% फंड का सपोर्ट

By
On:

घर खरीदने के लिए अब आपकी मदद सरकार खुद करने जा रही है. जी हां, सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से चलाई जाने वाली स्कीम PF के तहत सरकार आपकी मदद करेगी. EPFO ने पीएफ से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत अब घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट और EMI के लिए कुल जमा का 90% तक फंड निकाला जा सकता है.

EPF स्कीम, 1952 के पैरा 68-बीडी के तहत अब EPFO सब्सक्राइबर्स अपने पीएफ अकाउंट के 3 साल पूरे होने पर 90% तक फंड निकाल सकते हैं. यह राशि घर खरीदने, निर्माण या EMI चुकाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. पहले यह सुविधा 5 साल बाद ही मिलती थी, और निकासी की गणना कर्मचारी व नियोक्ता के 36 महीने के योगदान व उस पर मिले ब्याज के आधार पर होती थी. पुराने नियमों में किसी हाउसिंग स्कीम में नामांकित सदस्यों को फंड निकालने की अनुमति नहीं थी.

क्या हैं प्रमुख बदलाव?
तुरंत विड्रॉल की सुविधा- जून 2025 से EPFO सदस्य UPI और ATM के जरिए इमरजेंसी में 1 लाख रुपये तक तुरंत निकाल सकेंगे.

ऑटो सेटलमेंट की सीमा बढ़ी- क्लेम सेटलमेंट की लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.

आसान क्लेम प्रक्रिया- पहले 27 पैरामीटर्स पर दावों की जांच होती थी, अब केवल 18 बिंदुओं पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. 95% मामलों में 3-4 दिनों में क्लेम सेटल हो रहा है.

बढ़ी लिक्विडिटी- जरूरी खर्चों के लिए PF निकासी की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय लचीलापन मिलेगा.

बदलाव का उद्देश्य
इन नए नियमों का मकसद है EPFO सदस्यों को घर खरीदने में आसानी प्रदान करना, डाउन पेमेंट की चुनौतियों को कम करना, निष्क्रिय बचत को सक्रिय करना और नियमों को और लचीला बनाना. हालांकि, यह निकासी सुविधा जीवन में केवल एक बार ही उपलब्ध होगी. इसके अलावा, PF निकासी को और सरल बनाने के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News