Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुलताई:- नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक पर लगाए टैक्स की रसीद काटकर रुपए जमा नहीं करने के आरोप

By
On:

मुलताई:- नगर पालिका परिषद में एक सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा एक लान के टैक्स की रसीद काटकर रुपए नगरपालिका में जमा नहीं करने के आरोप लगाते हुए राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी जीआर देशमुख ने गबन की जानकारी सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर एवं सभापति रितेश विश्वकर्मा, शिल्पा शर्मा, महेन्द्र पिल्लू जैन,पार्षद निर्मला उबनारे को दी है।

1. राजस्व नोडल अधिकारी देशमुख ने बताया संस्कार हाल एंड लान के नाम से 10 हजार रुपए आन लाईन रसीद सहायक राजस्व निरीक्षक अमर लाल कड़वे द्वारा 12 अप्रेल 2024 को काटकर लान संचालक को दी गई। लेकिन 10 हजार रुपए की राशि निकाय निधि में जमा नहीं की गई। इस संबंध में संबंधित द्वारा कार्यालय में शिकायत मिलने पर जिसका लिखित सत्यापन कैशियर विराम सिंह उइके द्वारा किया जाना बताया गया है। जो कि नगर पालिका लेखा नियम 2018 के नियम 258 के तहत गबन की श्रेणी में आता है। जिसकी सूचना प्रकरण प्राप्त होते ही राज्य शासन, स्थानीय निधि संपरीक्षा तथा

2. पीआइसी के साथ पुलिस को दिए जाने का प्रावधान है। अब देखना यह है की निकाय निधि का गबन होने पर क्या कार्यवाही होती है। इस संबंध में राजस्व विभाग के सभापति महेंद्र जैन ने बताया जो कर्मचारी परिषद को क्षति पहुंचाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News