Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विज्ञान भवन में षष्ठम कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में वास्तुविद् देवेन्द्र साबले हुए सम्मानित

By
On:

भोपाल। विज्ञान भवन, भोपाल में 12 एवं 13 जुलाई 2025 को आयोजित षष्ठम कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में प्रख्यात वास्तुशास्त्री देवेन्द्र एम् साबले को उनके वास्तु एवं आयुर्वेद  विषयों पर गहन शोध तथा प्रभावशाली व्याख्यान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम ज्योतिष मठ संस्थान, भोपाल द्वारा आयोजित किया गया था, जिसकी संकल्पना और आयोजन ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम जी के नेतृत्व में किया गया। सम्मेलन में देशभर से पधारे ज्योतिष, वास्तु, आयुर्वेद और अन्य भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया।

देवेन्द्र एम् साबले ने अपने व्याख्यान में वास्तु शास्त्र को आयुर्वेद के साथ जोड़ते हुए जीवनशैली, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर उसके प्रभाव को विस्तार से समझाया। उनके शोध और प्रस्तुति को उपस्थित विद्वतजनों एवं श्रोताओं द्वारा अत्यंत सराहा गया।

सम्मेलन के अंत में आयोजकों द्वारा उन्हें सम्मान-पत्र  एवं स्मृति चिन्ह  प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि भारतीय पारंपरिक ज्ञान विज्ञान को नए स्वरूप में जनमानस तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News