मुलताई:- थाना क्षेत्र के ग्राम सरई में एक किसान को डंडे से मारपीट कर हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया बीते 24 मई 2025 को फरियादिया जानकी पति फलवनशाह धुर्वे उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम वामला ने थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी दिन ग्राम सर्रई निवासी संतोष उर्फ बल्लू पवार पिता सावन्या पवार, फरियादिया के पिता झनीराम उइके के पास कैलाश पठाडे के खेत में आया और भैंस पर जादू-टोना करने की बात को लेकर झनीराम से गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सागौन की लकड़ी के डंडे से मारपीट की।पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी संतोष उर्फ़ बल्लु पवार पिता सावन्या पवार 46 डाल निवासी ग्राम सरई के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2), 109(1) बीएनएस तथा एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
1. उपचार के दौरान पीड़ित झनीराम उइके पिता सोमलाल उइके उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम सर्रई की बीते 21जून 2025 को जिला अस्पताल बैतूल में मृत्यु हो गई। जिस पर मर्ग कायम कर धारा 103(1) बीएनएस का इजाफा किया गया। प्रकरण की विवेचना एसडीओपी एसके सिंह द्वारा की जा रही है।पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया के निर्देश पर प्रकरण के फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर लिए थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
2. लगातार सुरागरसी-पतासाजी कर मुखबिर सूचना पर आरोपी संतोष उर्फ बल्लू पवार पिता सावन्या पवार उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम सर्रई को ग्राम दुनावा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सागौन की लकड़ी का डंडा विधिवत रूप से जप्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मुलताई भेजा गया है।उक्त कार्रवाई में एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक
सुनील सरेयाम, आरक्षक विशाल, रामचंद्र आहके, अभिषेक वाडिवा,अजय ज्ञानवंशी एवं सायबर सेल आरक्षक गुलाब की महत्वपूर्ण भूमिका रही।