JEE Advanced Admit Card 2022 : आज जारी होंगे JEE Advance के एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड  

By
On:
Follow Us

JEE Advanced Admit Card 2022जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित होना निर्धारित है और परीक्षा के अंतर्गत निर्धारित केन्द्रो पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराइ जाएगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे/IIT Bombay की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा/JEE Advanced 2022 के लिए प्रवेश पत्र को आज मंगलवार, 23 अगस्त, 2022 को जारी किया जा सकता है। जो भी उम्मीदवार सफलतापूर्वक जेईई एडवांस के लिए अपना आवेदन कर चुके हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र का लिंक एक्टिवेट होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में वे छात्र भाग ले सकेंगे जिन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा में रैंक प्राप्त की है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है।

JEE Advanced Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

इन स्टेप्स का पालन करके करे डाउनलोड 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘JEE Advanced Admit Card 2022 एडमिट कार्ड’ लिंक पर जाएं।
  • अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

उम्मीदवार प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। बिना इसके उम्मीदवारो को केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दिए गए परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना बिल्कुल न भूलें। 

Source – Internet 

Leave a Comment