Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कर्नाटक के सियासी नाटक के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले डीके…आज राहुल गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम 

By
On:

नई दिल्ली। कर्नाटक के मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में हैं। दरअसल इन दिनों दोनों नेताओं की दिल्ली में मौजूदगी से राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल की अटकलों को बल दिया है। हालांकि डीके ने इन अटकलों का खंडन किया है। बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करने के बाद वे गुरुवार को राहुल गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं।  
कर्नाटक में बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने के बारे में सवाल पर डीके ने कहा, यह अटकलें आपके मन में हैं, मेरी नजर और कानों में नहीं। डीके ने कहा, कर्नाटक में मंत्रिमंडल में फेरबदल की कोई योजना नहीं है। पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, डीके ने कहा, यह राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने की एक कवायद है, क्योंकि राज्य में 30-40 जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष नियुक्त होने हैं। उन्होंने दावा किया कि इस कवायद को कैबिनेट फेरबदल की समीक्षा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। बता दें कि उपमुख्यमंत्री डीके गुरुवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बुधवार सुबह 10 जनपथ पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है।
उधर कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सस्पेंस खत्म कर कहा था कि मैं पांच साल तक कर्नाटक का सीएम बना रहूंगा। इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और यह सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी। उधर, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी कहा कि पार्टी किसी तरह का असंतोष नहीं है।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News