Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

40 हजार बैंककर्मियों की हड़ताल से हिला मध्यप्रदेश, 8500 शाखाओं में ताले

By
On:

भोपाल: मध्यप्रदेश के लगभग 40 हजार बैंककर्मी आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं, जिससे प्रदेश की करीब साढ़े 8 हजार शाखाओं में कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है।

8500 शाखाओं में प्रभावित होगा काम

यह हड़ताल जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ और बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों की मांगों को लेकर है। बैंक यूनियनों ने 9 जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया है। प्रदेश के करीब 40 हजार बैंककर्मी बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल से प्रदेश की करीब साढ़े 8 हजार शाखाओं में कामकाज पर असर पड़ेगा। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का समर्थन किया है।
 
17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

यह हड़ताल बैंकिंग उद्योग एवं बैंककर्मियों की मांगों को लेकर है। यह हड़ताल जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ है। बैंक यूनियनों ने 9 जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल करने के पीछे कई मांगे हैं। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का निराकरण करने की मांग के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करने की मांग की गई है। बैंकों और एलआईसी में निजीकरण और विनिवेश रोकने की मांग की गई है। बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई बढ़ोतरी रोकने की मांग और सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों को एक इकाई के रूप में विलय करने की मांग भी की गई है।

इसके अलावा निम्न मांगे भी की गई हैं

  • पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
  • आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों को रोकने की मांग की गई है।
  • एनपीएस को खत्म करने और ओपीएस को बहाल करने की मांग की गई है।
  • कॉर्पोरेट्स से खराब ऋण वसूलने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई है।
  • आम ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करने की मांग की गई है।
  • जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लेने की मांग की गई है।
  • प्रतिगामी श्रम संहिताओं को लागू न करने की मांग की गई है।
  • ट्रेड यूनियन अधिकारों का उल्लंघन न करने की मांग की गई है।
  • बैंक कर्मियों की लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र करने की मांग की गई है।

400 शाखाओं के 5 हजार बैंककर्मी होंगे शामिल

भोपाल में 400 शाखाएं हैं, जहां 5 हजार बैंककर्मी राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में शामिल होंगे। इस हड़ताल से बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता वीके शर्मा ने इस हड़ताल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'केंद्रीय श्रमिक संगठनों और स्वतंत्र ट्रेड यूनियंस ने केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ, अपनी 17 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए यह राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है।'

मंगलवार को भी किया था प्रदर्शन

संगठनों की स्थानीय इकाई ने एक दिन पहले मंगलवार को प्रदर्शन भी किया था। राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के 40 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News