Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘जब आकाशदीप से मिलूंगा तो गले लगाएंगे’– युवराज सिंह ने गिल की कप्तानी पर जताया भरोसा

By
On:

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में वापसी करेंगे और इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन अप और मजबूत होगी। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा रहा है। भारतीय टीम ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की थी। इस जीत में आकाश दीप और शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई थी। अब इन दोनों को लेकर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। युवी ने कहा है कि वह आकाश दीप से जब मिलेंगे तो उन्हें गले लगाएंगे। इसके अलावा युवराज ने गिल की कप्तानी पर भी बात की। युवराज भी इन दिनों अपने संस्थान 'यूवीकैन चैरिटी' कार्यक्रम के लिए लंदन में हैं। भारतीय टीम भी उनके इस कार्यक्रम में पहुंची। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीर साझा की है।

पहली बार टीम इंडिया को टेस्ट में लीड कर रहे गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। वहीं, आकाश ने कुल मिलाकर 10 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर युवराज ने कहा, 'भारतीय टीम का कुल मिलाकर प्रदर्शन शानदार रहा। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैं आकाश दीप के लिए भी बहुत खुश हूं क्योंकि उनकी बहन कैंसर से उबर रही हैं। जब मैं उनसे मिलूंगा तो उन्हें गले लगाऊंगा।'
 
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, 'उन्होंने कमाल की कप्तानी की और बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुझे उन पर बहुत गर्व है और मुझे यकीन है कि उनके पिता को भी उन पर बहुत गर्व होगा। मैं बहुत प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों शतक लगाएंगे।'

युवी के चैरिटी कार्यक्रम में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स केविन पीटरसन और डैरेन गफ भी पहुंचे। इस मौके पर पीटरसन ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'वह पूर्ण गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। आधुनिक खिलाड़ियों से इतना कुछ सीखने में सक्षम होना एक अद्भुत यात्रा रही है। मुझे आधुनिक खिलाड़ियों के दिमाग को समझने और यह समझने की क्षमता पसंद है कि आधुनिक खेल में यह कैसे काम करता है।' वहीं, तेज गेंदबाज रहे गफ ने कहा, 'भारत की बल्लेबाजी शानदार रही है। पिछले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की और दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।'

बिहार के सासाराम के आकाश दीप (187 रन देकर 10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाश दीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई। आकाश ने पहली पारी में चार विकेट झटके थे। इसके अलावा शुभमन ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 161 रन निकले थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News