Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Toyota Innova Booking Clossed : टोयोटा की इस शानदार गाड़ी की बुकिंग भारत में हुई बंद  

By
On:

Toyota Innova Booking Clossedभारत में टोयोटा की गाड़ियों को लोग हर मायनों में पसंद करते हैं फि चाहे वो लक्ज़री की बात हो या फिर मजबूती की बात हो टोयोटा(Toyota) की गाड़ी हर पैमाने पर कड़ी उतरती है। टोयोटा की दो गाड़ियां है जो लोग काफी पसंद करते है फॉरचुनर और इनोवा। इन गाड़ियों को पसंद करने वाले लोगों को अब तगड़ा झटका लगने वाला है क्यूंकि कंपनी ने इनोवा की बुकिंग अब भारत में बंद कर दी गई है।  कंपनी ने फैन्स को तगड़ा झटका देते हुए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (toyota innova crysta) के डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी. इस गाड़ी को अब आप ऑनलाइन बुक नहीं कर सकते. हालांकि इनोवा का पेट्रोल मॉडल अभी भी बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बुकिंग कुछ दिनों के लिए रोकी गई है या यह स्थित तौर पर बंद कर दी गई है. 

ये है इंजन की खासियत 

बता दें कि Toyota Innova Crysta MPV दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन (150PS/360Nm) और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन )(166PS) मिलता है. दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं. बढ़िया माइलेज मिलने के चलते इनोवा खरीदने वाले ग्राहकों को डीजल इंजन काफी पंसद आता है. 

इतनी है कीमत 

कीमत की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 26.54 लाख रुपये तक जाती है. वहीं पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.45 लाख रुपये से 23.83 लाख रुपये तक है. इसका कोई सीधा कॉम्पीटिशन तो नहीं हैं, लेकिन किआ कैरेंस, किआ कार्निवल, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अल्काज़र को इसके मुकाबले पर देखा जाता है. 

क्या आने वाली है नई इनोवा 

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टोयोटा नई जेनरेशन की इनोवा पर काम कर रही है. यह पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाई जा सकती है. हो सकता है इस वजह से डीजल वेरिएंट को खत्म किया जा रहा हो. इनोवा क्रिस्टा 2016 से बेची जा रही है. इस साल इसे मिड-साइकिल फेसलिफ्ट मिला है. फिलहाल इसमें किसी बड़े अपडेट का इंतजार किया जा रहा है. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Toyota Innova Booking Clossed : टोयोटा की इस शानदार गाड़ी की बुकिंग भारत में हुई बंद  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News