Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लोहारिन टोला: नदी में डूबे चार वर्षीय मासूम का शव तीन दिन बाद मिला

By
On:

अनूपपुर। राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारिन टोला में रविवार को चार वर्षीय मासूम नदी में डूब गया था। इसका शव तीन दिन बाद नदी तट पर ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

घटना के बारे में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने बताया कि ग्राम लोहारिन टोला निवासी चार वर्षीय जितेश पिता अशोक सिंह जो कि अपने चाचा के साथ दो पहिया वाहन से बैठकर घूमने के लिए गया था। जहां लोहारिन नाला नदी के पास चाचा उसे वहां खेल रहे दो-तीन बच्चों के पास छोड़कर शौच करने के लिए चला गया। शौच करके जब वह वापस आया तो वहां उपस्थित बच्चों ने उसे जानकारी दी कि जितेश ने नदी के पानी में छलांग लगा दी और डूब गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस में एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। रविवार से ही मासूम की तलाश जारी थी। 

दो दिनों तक चला रेस्क्यू अभियान

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रविवार और सोमवार को मासूम की तलाश को लेकर के कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन बारिश के कारण जहां बीच-बीच में सर्च अभियान को बंद करना पड़ा वहीं दूसरी ओर घंटों तलाश के बाद भी मासूम का कोई भी पता नहीं चल पा रहा था।

कई किलोमीटर दूर जोहिला नदी में मिला शव

नाला में डूबे चार वर्षीय बालक जितेश पिता लखन मरावी निवासी ग्राम लोहारिन टोला के शव को मंगलवार प्रातः लगभग 5.15 बजे जोहिला नदी में स्थानीय लोगों द्वारा उतराता देखा गया, जिसे परिजनों द्वारा रिकवर कर ली गई है। एनडीआरएफ के जिला कमांडेंट राम नरेश भवेदी ने बताया कि यह नदी आगे चलकर जोहिला नदी में मिल जाती है जिसके कारण सर्च अभियान में सफलता प्राप्त नहीं हुई, क्योंकि यह काफी बड़ी नदी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News