बैतूल:- आमजन की सुरक्षा का जिम्मा जिनके कंधों पर है, यदि वही आंखें मूंद लें तो अपराधियों के हौंसले और बढ़ जाते हैं। बैतूल जिले में एक व्यक्ति को चलती बाइक से गिराकर, लाठियों और हाउसपाइप से बुरी तरह पीटा गया, जेब से रुपये लूटे गए, परंतु पुलिस न रिपोर्ट लिख रही है, न बयान ले रही है। पीड़ित अस्पताल में भर्ती रहा, पर थाने से एक भी कर्मचारी पीड़ित युवक का बयान लेने तक नहीं आया।
1. इस मामले में अब पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। भयावड़ी निवासी फरियादी मानसिंग तिरपाचे ने बताया कि बीते 5 जुलाई को वह अपने ससुराल से वापस लौट रहे थे। रास्ते में जब वे हमलापुर की ओर से आ रहे थे, तब 6 लोगों ने घेरकर उनकी बाइक को रोक लिया और चलती गाड़ी से उन्हें गिरा दिया। गिरते ही हमलावरों ने लाठी और हाउसपाइप से बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मानसिंग ने बताया कि उनके जेब में रखे 10 हजार रुपये भी निकाल लिए गए, जो वे अपने बच्चे की स्कूल फीस भरने के लिए ससुराल से लाए थे।
2. हमलावरों के नाम उन्होंने शिकायत में निकलेश पवार, दीपक अहाके, उदय, उईके, दीपु चोटी और अन्य अज्ञात लोगों के रूप में बताए हैं। मारपीट करने के बाद आरोपी उन्हें अधमरा छोड़कर भाग गए। होश आने पर मानसिंग ने अपने भाई को फोन किया और हमलापुर डिपो के पास बुलाया। उनका भाई उन्हें गंज थाने ले गया, जहां पुलिस ने कहा कि पहले अस्पताल जाओ, हम वहीं आते हैं, लेकिन न तो कोई पुलिसकर्मी अस्पताल आया और न ही रिपोर्ट दर्ज की गई।
3. मानसिंग ने बताया कि गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे 5 जुलाई से 7 जुलाई तक भर्ती रहे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी किसी पुलिसकर्मी ने बयान तक नहीं लिए। अब छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है और मांग की है कि हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
4. इस घटना से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। यदि पीड़ित थाने और अस्पताल में होने के बावजूद अनदेखा किया जा रहा है, तो आम आदमी न्याय के लिए कहां जाए। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
बैतूल:- चलती बाइक से गिराकर बेरहमी से पीटा, जेब से 10 हजार रुपये लूटे, फिर अधमरा छोड़ भागे हमलावर

For Feedback - feedback@example.com