मुलताई:- ताप्ती समग्र फाउंडेशन द्वारा ताप्ती जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ग्राम घाट बिरोली, प्रभात पट्टन पुलिस चौकी परिसर, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर 351 पौधे लगाए गए।
1. कार्यक्रम में समाजसेवी दिनेश मस्की, तहसीलदार राजेश दुबे, जनपद सीईओ, सुभाष देशमुख, देवेश देशमुख, दुपेंद्र झारबडे, भूषण देशमुख, भावेश लोखंडे, अशीष देशमुख, दिगंबर बेर्डे, सचिन बोहरर्पी, गौरव धोते, सुमित बडे, हिमांशु घोडकी, सूरज चरपे, गन्नू झारबडे और प्रणव उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और आमजन को प्रेरित किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माकोड़े ने कहा भविष्य में भी इसी प्रकार विभिन्न ग्रामों और नगरों में पर्यावरण जागरूकता, पौधारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता अभियानों का क्रमबद्ध आयोजन किया जाएगा,
2. जिससे ताप्ती क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित हो सके।इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों ने संकल्प लिया कि वे लगाए गए प्रत्येक पौधे की नियमित देखभाल करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करेंगे।