मुलताई:- सुर्यपुत्री मॉ ताप्ती की उदगम स्थली पवित्र नगरी में आषाढ मास की शुक्ल सप्तमी पर शनिवार मॉं ताप्ती जन्मोत्सव आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मॉं ताप्ती जन्मोत्सव पर अलसुबह से ही श्रद्वालुओं का आना प्रारंभ हो गया था । ब्रम्हमुहुर्त से ही ताप्ती सरोवर में स्नान कर ताप्ती सरोवर सहित ताप्ती तट स्थित मंदिर में पुजा अर्चना कर सरोवर की परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित किया। ताप्ती सरोवर में स्नान का दौर सुबह से दोपहर तक चलते रहा । वहीं ताप्ती जन्मोत्वस पर मॉं ताप्ती जन्मोत्वस समिति एवं मॉं ताप्ती ट्रस्ट के लोगों द्वारा पुजा अर्चना की गई । दोपहर 12 बजे मॉं ताप्ती की अभिषेक कर पुजा अर्चन के साथ मॉं ताप्ती का जन्म हुआ । जिसके बाद महाआरती कर भंडारा प्रसादी वितरित की गई । वहीं विभिन्न संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया । सुबह साढे 10 बजे मॉं ताप्ती सेवा मंडल द्वारा महाआरती घाट से चुनरी यात्रा निकाली जो सरोवर की परिक्रमा कर वापस महाआरती घाट पहुची । जहां पर ताप्ती सेवा मंडल के सदस्यों ने 251 मीटर की चुनरी मॉं ताप्ती में अर्पित की । वहीं गुजरात सुरत के भक्तो द्वारा भेजी गई 251 मीटर की साडियों की चुनरी यात्रा निकाल कर चुनरी अर्पित की गई ।
श्रद्वालुओं ने की मॉं ताप्ती सरोवर की दंडवत परिक्रमा:-
मॉं ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार की सुबह 7 बजे से मॉ ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर सुर्यपुत्री मॉं ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों एवं श्रद्वालुओं द्वारा दंडवत परिक्रमा कर मॉं ताप्ती को नमन किया। दंडवत यात्रा में करीब 200 श्रद्वालूओं ने दंडवत कर परिक्रमा की।
मॉं ताप्ती का अभिषेक कर लगाए 56 भोग:-
मॉ ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर मॉं ताप्ती जन्मोत्सव समिति एवं मॉं ताप्ती ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मॉं ताप्ती का बुधवार दोपहर 12 बजे अभिषेक कर पुजा अर्चना की । जिसके बाद ताप्ती मंदिर में महाआरती का आयोजन माता जी को 56 भोग लगाए गए। वहीं प्रसादी वितरण किया गया ।दोपहर 12 बजे अभिषेक पुजा अर्चना के साथ मॉं ताप्ती जी जन्म हुआ ।
बाबा अशोक महाराज ने 111 लीटर दुध से किया मॉं ताप्ती का अभिषेक:-
संत अशोक महाराज द्वारा 111 लीटर दुध से ताप्ती तट जगदीश घाट पर पहुच कर माता रानी का दुग्धअभिषेक किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार,महेन्द्र जैन, तपन खण्डेलवाल, अशोक सिहं परिहार , रिकूं परिहार, प्रमोद कोसे, प्रवीण माने सहित श्रद्वालु उपस्थित रहे।
चुनरी यात्रा निकाल कर कि चुनरी अर्पित:-
मॉं ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार मॉं ताप्ती सेवा मंडल द्वारा महाआरती घाट से चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा मॉं ताप्ती सरोवर की परिक्रमा कर महाआरती पहुची। जहां पर श्रद्वालुओं द्वारा मॉं ताप्ती को 51 साडियों से बनी चुनरी सरोवर में अर्पित की गई। वहीं श्रद्वालु द्वारा सुरत गुजरात से आई चुनरी की यात्रा निकालकर मॉं ताप्ती सरोवर में चुनरी अर्पित की गई।
जगह जगह हुए भंडारे:-
मॉं ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर आने श्रद्वालुओं को मुलताई पहुच कर खाने पीने के लिए परेशान नही होना पडा । जन्मोत्सव के अवसर पर मॉं ताप्ती परिक्रमा मार्ग को छोडकर पुरे नगर में श्रद्वालुओं द्वारा जगह जगह भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया था । नगर बैतूल रोड, नागपुर रोड, बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन रोड, सिविल कोर्ट रोड, न्यायालय परिसर, कामधेनु चौक, मासोद रोड , स्टेंड बैकं के पास सहित अन्य स्थानों पर करीब 1 सैकडा भंडारे का आयोजन कर भोजन प्रसादी वितरित की गई।
चाक चौबंद रही पुलिस,प्रशासन व्यवस्था:-
ताप्ती जन्मोत्सव पर उमडने वाली भीड को द्वष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा बडी संख्या में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया । बाहर से आने वाले वाहनों के लिए अलग अलग क्षेत्र में वाहन पार्किगं की व्यवस्था की गई । जहां से पैदल श्रद्वालु ताप्ती सरोवर पहुचें । इस दौरान एडीशल एसपी कमला जोशी द्वारा भी मंगलवार मुलताई पहुच कर सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया गया ।
मॉं ताप्ती तट पर उमडा आस्था का सैलाब, करीब डेढ लाख लोगों ने किए मॉं ताप्ती के दर्शन

For Feedback - feedback@example.com