Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आमला:- तीन गावों को जोड़ने वाली सड़क का सांसद विधायको ने किया भूमिपूजन, नाहीया अंधारिया नांदपुर सड़क 9 करोड़ लाख से होगा निर्माण

By
On:

आमला:- विधानसभा क्षेत्र बैतूल व आमला के अंतर्गत नाहिया से अंधारिया नांदपुर के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। विधायक योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से 7 .5 किमी सड़क
1. 9 करोड़ रुपये की लागत राशि की स्वीकृति मिली है दिनांक 30 जून सोमवार को क्षेत्रिय् विधायक योगेश पंडागरे सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डी डी उइके ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर ,
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मुलताई ने सड़क का भूमिपूजन किया इस मोके पर्:-
1. विधायक् चंद्रशेखर देशमुख जिला पंचायत सदस्य राजा पवार किलेदार कंट्रकशन कम्पनी के अरुण किलेदार प्रोजेक्ट इंचार्ज नामदेव गरवे ,सरपंच श्रीमती मीणा गडेकर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गडेकर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख,जप अध्यक्ष गणेश यादव ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकी हरी यादव सहित पीडब्लूड़ी ई प्रीति पटेल,उपयंत्री बी आर कर्मकार सहित भाजपा जनप्रतिनिधिगन, नाहिया नांदपुर अंधारिया के ग्रामवासीजन उपस्थिति थे।भूमिपूजन के कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्रीय विधायक का जन्मोत्स्व जनप्रतिनिधियों द्वारा मनाया गया ।
2. भूमिपूजन के कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री डी डी उइके ने विधायक ने डा योगेश पंडागरे को जन्मोत्स्व पर बधाई देते हुए कहा की संवेदनशील व्यक्ति है उनके प्रयासों से साडे सात किमी सड़क के लिए 9 करोड़ की स्वीकृति मिली है आज भारत देश विश्व मे चौथी मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए अपनी पहचान बना चुका है देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 मे प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 2025 तक विश्व मे भारत की एक अलग पहचान बनाई है मोहन नागर ने अपने संबोधन मे कहा की बैतूल को जल प्रदान करने वाली माचना नदी का उदगम स्थल नाहिया अंधारिया ग्राम है भारत सरकार द्वारा जलसंवर्धन योजना पौधारोपण व विभिन्न योजनाए पर्यावरण को बचाने के लिए संचालित की जा रही है

जनता के वोट रूपी आशीर्वाद के लिए सदैव कर्जदार: खंडेलवाल:-

भूमिपूजन के मोके पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा की नाहिया बैतूल विधानसभा का गाव है लेकिन आमला विधानसभा के दो ग्राम इस सड़क से जुड़ेंगे आमला विधायक योगेश पंडागरे के प्रयासों से इस सड़क मार्ग को स्वीकृति मिली है जनता ने हमे जो वोट रूपी आर्शीवाद दिया है वह कर्ज हम पर सदैव रहेगा, यह गाव की पहचान सेनिको के गाव मे नाम से जाना जाता है आपातकाल के दौरान यहां के लोग जेल मे बंद रहे है और सेना मे जवानो ने अपने प्राणो के बलिदान दिये है।

गाव की जनता से दिल का नाता : डा योगेश पंडागरे:-

विधायक योगेश पंडागरे ने कहा मेरे द्वारा हमेशा ही विकास के लिए प्रयास किये जाते है जिसमे जिले के विधायक केंद्रीय मंत्री जी श्री मोहन नागर व संघठन का सहयोग मिलता है अंधारिया गाव से उनका दिल का नाता है इस गाव के सपूत देशभक्ति के लिए अपने प्राणो का बलिदान दे चुके है लम्बे समय से तीनो ग्रामो को जोड़ने वाली सड़क को स्वीकृत कराने में विभिन्ना तकनीकी समस्याएं सामने आईं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल इस सड़क निर्माण में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन आज मुझे इस भूमि पूजन के साथ हर्ष एवं संतोष है।इस सड़क के निर्माण के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों , किसानों ,छात्र छात्राओं , समेत चिकित्सकीय आपातकाल में मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News