मुलताई:- छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से खंडवा तक की पदयात्रा पर निकले हैं। यात्रा छिंदवाड़ा से खंडवा तक 14 दिनों में पूरी होगी। सांसद प्रतिदिन 25 से 28 किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं। इसी दौरान यात्रा सोमवार रात पवित्र नगरी मुलताई पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । वहीं सांसद साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि विश्राम किया।
1. मंगलवार सुबह 6:30 बजे मां ताप्ती मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद यात्रा ने बैतूल की ओर प्रस्थान किया। सांसद साहू ने कहा कि मां ताप्ती जीवन दायिनी है और बुधवार को मां ताप्ती का जन्म उत्सव है। उसके पहले उन्हें मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, उन्होंने पूरे क्षेत्रवासियों को जन्मोत्सव की बधाई दी है।
2. पदयात्रा में भाजपा नेता गणेश साहू, उपेंद्र पाठक, गजनी साहू और गगन साहू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं।इस दौरान मुलताई में सुबह से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद सांसद और अन्य कार्यकर्ता बारिश से बचने के लिए छातों का उपयोग करते हुए पैदल ही आगे बढ़ गए हैं।सांसद साहू ने बताया है कि यह उनकी अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा है। उनके परिवार की परंपरा है कि वे हर साल गुरुपूर्णिमा पर पदयात्रा करते हैं। यह यात्रा बैतूल, हरदा, खिरकिया और हरसूद होते हुए खंडवा तक जाएगी। इस दौरान 40 से अधिक गांवों से होकर गुजरेगी।