Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भगवान में गहरी आस्था रखते हैं माल्या…सबरीमाला मंदिर में कर चुके हैं सोने की छत दान, इन मंदिरों में भी करोड़ों का…

By
On:

बैंक घोटाले के आरोप में लंबे समय से चर्चा में रहे उद्योगपति विजय माल्या ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी निजी आस्था और भगवान के प्रति विश्वास को लेकर कई बातें साझा की हैं. राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान माल्या से जब सवाल किया गया क्या आप भगवान में विश्वास करते हैं? इसके जवाब में विजय माल्या ने कहा कि वे पूरी तरह धार्मिक हैं और भगवान में गहरा विश्वास रखते हैं. इस इंटरव्यू का वह हिस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें माल्या ने कहा कि उन्होंने भारत के लगभग सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए हैं और अपनी मां की श्रद्धा के अनुसार कई जगहों पर भेंट भी दी है.
उन्होंने बताया कि पूजा, व्रत और मंदिर यात्राएं उनके जीवन का एक अहम हिस्सा रही हैं. वे वर्षों से धार्मिक नियमों का पालन करते आ रहे हैं और उनका मानना है कि अध्यात्म से मन को शांति मिलती है. विजय माल्या ने साफ शब्दों में कहा कि वे भगवान में बहुत आस्था रखते हैं और स्वयं को एक गहरा धार्मिक व्यक्ति मानते हैं.

मंदिरों में किया करोड़ों का चढ़ावा
विजय माल्या ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने भारत के ज्यादातर प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए हैं और कई जगहों पर भारी दान भी दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मां की श्रद्धा के अनुसार भी कई मंदिरों में भेंट अर्पित की है. केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के संदर्भ में उन्होंने बताया कि उसकी जो पूरी सोने की छत है, वह उन्होंने दान दी थी. इसके अलावा तिरुपति बालाजी मंदिर, सुब्रमण्य मंदिर और मूकांबिका मंदिर में भी उन्होंने दान दिया है.

माल्या ने यह भी बताया कि वह हर साल 41 दिन का व्रत रखते हैं और नंगे पांव यात्रा करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह आस्था और आत्मा की शांति का विषय है, कोई दिखावा नहीं.

भगवान मेरी रक्षा करेंगे
बातचीत के दौरान राज शमानी ने जब माल्या से पूछा, क्या आप इस पर सवाल नहीं करते? भगवान में आप इतना विश्वास करते हैं, अपने धार्मिक विश्वास के लिए इतना कुछ करते हैं और फिर भी इन सब से गुज़र रहे हैं? तो इस पर विजय माल्या कुछ पल चुप हो गए और फिर भावुक अंदाज में बोले- “भगवान मेरी रक्षा करेंगे.”

सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन
इस बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों ने माल्या की बातों को पाखंड बताया, वहीं कुछ ने इसे एक आम इंसान की पीड़ा और विश्वास का प्रतीक कहा. कई यूजर्स ने लिखा कि जो व्यक्ति बैंक घोटालों का आरोपी है, वह भगवान के नाम पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आस्था हर इंसान का निजी मामला है, और किसी के धार्मिक विश्वास पर सवाल उठाना उचित नहीं है.

कानून से लड़ाई और भगवान से उम्मीद
विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. वह साल 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं और भारत सरकार उन्हें वापस लाने के लिए कानूनी प्रयास कर रही है. हालांकि इन तमाम कानूनी विवादों और चुनौतियों के बीच भी विजय माल्या का भगवान में विश्वास कमजोर नहीं हुआ है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News