Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एलन मस्क ने डिलीट किए ‘एप्सटीन फाइल्स’ वाले ट्वीट…

By
On:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच उपजा विवाद शायद खत्म होने की ओर बढ़ रहा है। दरअसल, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किए अपने कई पुराने ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं। मस्क ने हाल ही में एक्स पर ट्रंप को लेकर की गई कई व्यक्तिगत टिप्पणियों वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इनमें से एक विवादित ट्वीट में उन्होंने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफ्री एप्सटीन की फाइलों में है, और यही कारण है कि वो फाइलें सार्वजनिक नहीं हो पा रही हैं। 

मस्क ने हटाए कई विवादित पोस्ट

इस ट्वीट में मस्क ने लिखा था, 'अब बड़ा धमाका करने का वक्त है, डोनाल्ड ट्रंप एप्सटीन फाइलों में हैं। यही असली वजह है कि वे सार्वजनिक नहीं हो रहीं। शुभ दिन डीजेटी! इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लो। सच्चाई बाहर आएगी।' हालांकि अब यह ट्वीट और अन्य कई आलोचनात्मक पोस्ट मस्क ने हटा दिए हैं। इस पर अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग पहल के प्रमुख जेम्स फिशबैक, जो मस्क की ट्रंप-विरोधी टिप्पणियों पर पहले नाराजगी जता चुके थे, ने अब उनकी इस 'पहली सकारात्मक पहल' की सराहना की है। फिशबैक ने कहा, 'एलन ने राष्ट्रपति के बारे में किए गए अपमानजनक ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं। यह एक अच्छा पहला कदम है। अगला कदम: ट्रंप और उनके परिवार से पूरी तरह माफी मांगना चाहिए।'
 
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब मस्क ने अमेरिकन पार्टी नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कही। इस पर फिशबैक ने उन्हें चेताया और लिखा- 'एलन, जापान की जनसंख्या दर और अपनी नई पार्टी के बारे में ट्वीट करते रहो, लेकिन ट्रंप से सार्वजनिक माफी जरूरी है। नीतियों पर असहमति हो सकती है, लेकिन निजी आरोप लगाना गलत था।' इसके बाद मस्क ने जवाब में कई ट्वीट्स किए, जिनमें से ज्यादातर अब डिलीट हो चुके हैं। हालांकि कुछ प्रतिक्रियाएं अभी भी ऑनलाइन दिखाई दे रही हैं, जो उनके हटाए गए ट्वीट्स से जुड़ी हैं।

ट्रंप की नाराजगी और तीखी प्रतिक्रिया

मस्क ने ट्रंप की एक महत्वपूर्ण योजना को घिनौनी और भयानक करार दिया था। यह बयान रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को चौंकाने वाला लगा। जवाब में ट्रंप ने भी कड़ा रुख अपनाया और कहा, 'एलन और मेरा रिश्ता पहले बहुत अच्छा था। अब नहीं पता कि आगे कैसा रहेगा।' इतना ही नहीं, ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सहायता और ठेके बंद करने की भी बात कह दी। उन्होंने कहा, 'सरकार का पैसा बचाने का सबसे आसान तरीका है एलन की कंपनियों के सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना।' इसके बाद मस्क ने ट्रंप को अकृतज्ञ कहा और एप्सटीन से जुड़े अपुष्ट दस्तावेजों की ओर इशारा कर मामले को और उग्र कर दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News