Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बदल गया विश्व कप का चेहरा: भारत-पाक के ‘आमने-सामने’ बिना, इन टीमों के बीच होगा महासंग्राम!

By
On:

T20I वर्ल्ड कप के बाद एक और टी20 वर्ल्ड कप कराने की तैयारी चल रही है, लेकिन इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी या नहीं, ये निश्चित नहीं है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने दावा है कि टी20 क्रिकेट को और बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है. दुनियाभर में ऐसी कई फ्रेंचाइजी लीग हैं जिसमें काफी खिलाड़ी हिस्सा लेना चाहते हैं. ऐसा ही टूर्नामेंट पहले भी खेला जाता था जिसका नाम चैंपियंस लीग टी20 था. यह टूर्नामेंट काफी सफल भी रहा था, लेकिन थोड़े समय बाद इसे बंद कर दिया गया था.

ईसीबी इस योजना को लेकर उत्साहित

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि इसको लेकर हम बातचीत कर रहे हैं और इसमें कोई भी शक नहीं है कि किसी न किसी समय वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप जरूर खेला जाएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला दोनों के लिए आयोजित होगा. हमारा अगला स्टेप यही होने वाला है.

चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट 2009 से 2014 तक खेला गया था. इस टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा आयोजित कराया गया था, लेकिन 6 सीजन के बाद इसे बंद कर दिया गया. ऑर्गेनाइजर का मानना था कि लोग इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित नहीं है.

इंडियन फ्रेंचाइजी भी इस टूर्नामेंट को लेकर खुश

वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप के लिए कई लोग काफी उत्साहित हैं. यही नहीं 10 में से 8 IPL मालिक और महिला प्रीमियर लीग की पांच टीम में से चार फ्रेंचाइजी ने इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह जताई है. आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को पिछले महीने बताया था कि अगर इससे ग्लोबल स्टेज में क्रिकेट को वैल्यू मिलती है तो हम भी इसमें जरूर भाग लेना चाहेंगे.

पिछले साल गुयाना ने ग्लोबल सुपर लीग की शुरुआत की थी, जिसमें 5 अलग-अलग लीग की टीमों ने हिस्सा लिया था. टूर्नामेंट का दूसरा सीजन जुलाई में होगा और इसमें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, न्यूजीलैंड का सुपर स्मैश टूर्नामेंट और यूएई की आईएलटी20 लीग के चैंपियन भाग लेंगे. अभी तक सिर्फ इन तीन को आमंत्रण दिया गया है. अब देखना यह होगा कि इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में कौन-कौन सी टीम हिस्सा लेती है?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News