Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंद्रदेव की मेहरबानी! 8 जून तक झमाझम बारिश का अलर्ट

By
On:

मौसम विभाग से जबर्दस्त खुशखबरी आई है। जून चल रहा है लेकिन सूरज की तपीश फिलहाल परेशान नहीं करेगी। 8 जून तक समूचे भारत में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतम तापमान को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 3 से 4 दिन बाद ही इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। वह भी ओडीशा और पश्चिम राजस्थान में देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने पूरे देश का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक पूर्वी व मध्य भारत, उत्तर पश्चिम भारत और नॉर्थ ईस्ट में बारिश का दौर जारी रहेगा। 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

एमपी-सीजी में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं एमपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 4 से 8 जून के बीच आंधी और बारिश होगी। बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड में 5 जून को तूफान आने की संभावना है।

यूपी-राजस्थान में बारिश का दौर

IMD के बुलेटिन के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में कुछ इलाकों में बारिश होगी। 7 से 9 जून के बीच पश्चिम राजस्थान में धूल भरी आंधी आने की आशंका है।

40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी

इसके अलावा केरल और कर्नाटक में जमकर बारिश होगी। 4 से 8 जून के बीच आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

गर्मी का हाल

मौसम विभाग ने कहा है कि नॉर्थ वेस्ट इंडिया में अगले 24 में तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी। 3 से 4 दिन बाद ही इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। मध्य भारत में भी 3 से 4 दिन बाद ही मौसम पलटेगा। पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री गिरेगा। देश के शेष हिस्से में भी गर्मी का प्रकोप कम झेलना पड़ेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News