Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल में कोरोना की वापसी, 42 साल की महिला संक्रमित पाई गई

By
On:

COVID-19 cases in Bhopal: देश भर में कोरोना महामारी एक बार फिर से डरा रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोविड 19 का एक मामला सामने आया है. यहां एक 42 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गईं. महिला को मंगलवार शाम आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाया गया और वर्तमान में वह निजी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में इलाजरत है. वह पिछले कुछ दिनों से सर्दी और गले में खराश की शिकायत से परेशान थी और इलाज के लिए ओपीडी में आई थी. 

 

इंदौर, ग्वालियर में मिल चुके हैं कई मरीज 

बता दें कि इंदौर और ग्वालियर में कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 12 हो गई. जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में दो पुरुषों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और दोनों संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से एक 21 वर्षीय युवक इंदौर के पड़ोसी शहर देवास का रहने वाला है और वह 27 मई को दिल्ली से देवास लौटा था. मिश्रा ने बताया, 'युवक की बहन ने भी उसके साथ दिल्ली की यात्रा की थी. वह पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई जा चुकी है.'वहीं बीते दिन ग्वालियर में भी पहला केस सामने आया. शहर के पॉश इलाके मे रहने वाले एक व्यक्ति को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि होते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

हरिशंकरपुरम श्रीराम कॉलोनी निवासी एक शख्स कुछ दिनों से बीमाऱ थे. उन्हें लग रहा था कि वे वायरल की चपेट मे हैँ. लेकिन इलाज के बाद भी जब उन्हें आराम नहीं मिला तो उन्होंने कोविड का टेस्ट कराया. ज़ब उसकी रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव निकली. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें घर मे ही क्वारंटीन किया गया. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर निगाह रखी जा रही है.
 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News