Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑपरेशन सिंदूर: अंतरराष्ट्रीय दौरे के बाद दिल्ली लौटे तीनों बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल, ओवैसी भी रहे शामिल

By
On:

दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को भारत का पक्ष समझाने गए तीन बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल आज देश वापस आ रहे हैं. पहली टीम सुबह 8:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट टी3 पर उतरी. दूसरी टीम दोपहर 2:45 बजे और तीसरी टीम रात 9:50 बजे उतरेगी. 8.45 बजे बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा की टीम पहुंची. इसी के साथ बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की यात्रा पूरी करने के बाद हैदराबाद पहुंच गए हैं. 

बता दें कि इन प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा किया था. विदेश से लौटने पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि जयशंकर प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मिल सकते हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के उनसे एकसाथ मिलने की संभावना है

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए आतंकवादी हमले के बाद ही ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन मिसाइल हमलों का भी भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. 

33 देशों का किया था दौरा 
इन प्रतिनिधिमंडलों ने अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और पूर्वी एशिया जैसे क्षेत्रों में कुल 33 देशों का दौरा किया. 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News