Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कानपूर में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले CM योगी, ”सेना ने दिखाई मेक इन इंडिया की ताकत”

By
On:

कानपुर: कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयरस्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मनों को उनकी भाषा में ही जवाब दिया गया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेनाओं के पराक्रम के कारण आज पूरा विश्व भारत की ताकत और सामर्थ्य का लोहा मान रहा है. 

सेना ने अपने पराक्रम का दिया परिचय
सीएम योगी ने कहा कि भारत की नई रक्षा नीति के तहत दुश्मन देश पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया गया. भारतीय सेनाओं ने अपने पराक्रम का परिचय दिया और भारत की रक्षा को मजबूत किया. इससे दुनिया को पीएम मोदी द्वारा 10 साल पहले शुरू किए गए मेक इन इंडिया की ताकत का भी अहसास हुआ. 

भारत की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा
सीएम योगी ने कहा कि भारत की ताकत को इस बार ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरी दुनिया ने देखा है. यह आत्मनिर्भर भारत का बेहतरीन उदाहरण है. पीएम का यह कहना कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की शपथ है, हर भारतीय की भावनाओं और देश के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है.

घर में घुसकर मचाई गई तबाही
वहीं, दूसरी ओर कानपुर में पीएम मोदी ने भी ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए मेक इन इंडिया की बात दोहराई है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है. हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए गए.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News