Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुंबई में यूपी को बंपर निवेश: ₹69,000 करोड़ का जैकपॉट, नोएडा को मिले ₹28,440 करोड़

By
On:

देश के सबसे बड़े आबादी और पॉलिटिकल सेंट्रिक स्टेट उत्तर प्रदेश ने करीब 1400 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में झंडे गाड़ दिए हैं. उत्तरप्रदेश ने महाराष्ट्र के मुंबई में पहुंचकर करीब 69 हजार कारोड़ रुपए का जैकपॉट हासिल किया है. जिसमें से 41 फीसदी से ज्यादा पैसा नोएडा ने हासिल किया है. इस रकम से नोएडा में सेमीकंडक्टर का एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब तैयार होगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र के मुंबई में पहुंचकर किस तरह से 69 हजार करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया है.

69 हजार करोड़ रुपए का जैकपॉट

ने नोएडा में की की घोषणा की है. 27 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इन्वेस्ट यूपी राउंडटेबल में करीब 69,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया गया. जिसमें से 28,440 करोड़ रुपए का निवेश रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी समूह की ओर से किया गया जाएगा. ग्रुप नोएडा में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट का हब तैयार करेगा. अवाडा ग्रुप के उपाध्यक्ष सिंदूर मित्तल ने सोलर एनर्जी सेक्टर में 20,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की.

जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के एमडी केसी झंवर ने अलीगढ़, शाहजहांपुर और टांडा में प्रोजेक्ट के लिए 1,981 करोड़ रुपए निवेश करने का वादा किया. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के सीईओ संजय बंगा ने बुंदेलखंड में 13,700 करोड़ रुपए की लागत से दो 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर यूनिट्स स्थापित करने की योजना की घोषणा की. सत्र की अध्यक्षता यूपी राज्य सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की और इसका संचालन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद ने किया. उल्लेखनीय रूप से, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.

बनेगा देश का पॉलीलैक्टिक एसिड प्लांट

बलरामपुर चीनी मिल्स ने लखीमपुर खीरी में कुंभी चीनी मिल्स में भारत का पहला 250 टीपीडी पॉलीलैक्टिक एसिड (पीएलए) प्लांट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं. प्रस्तावित ग्रीन प्लांट 2,850 करोड़ रुपए के निवेश से बनाया जाएगा और इससे 225 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. इन्वेस्ट यूपी ने कहा कि इस महीने इस परियोजना का संचालन शुरू होने की संभावना है. बलरामपुर चीनी ने कहा कि यह भारत का पहला औद्योगिक पैमाने का बायोपॉलिमर प्लांट होगा जो ग्रीन पॉलिमर बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में गन्ने का उपयोग करता है और यह देश का पहला एकीकृत स्थल भी होगा जहां गन्ने को पीएलए में बदला जाता है.

इंवेस्ट यूपी ने क्या कहा…

इन्वेस्ट यूपी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि उनकी मुलाकात दो प्रगतिशील राज्यों के बीच सहयोग के एक पल को चिह्नित करती है, जो आर्थिक विकास, नीति समर्थन और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं…. उद्योग जगत के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के निवेशक-अनुकूल वातावरण, प्रगतिशील नीतियों और कुशल सिंगल-विंडो क्लीयरेंस की सराहना की. डेटा सेंटर और सीमेंट प्लांट से लेकर अक्षय ऊर्जा और सेमीकंडक्टर तक, कंपनियों ने सफलता की कहानियां शेयर कीं और राज्य में भविष्य के प्रमुख निवेशों की रूपरेखा तैयार की. इन्वेस्ट यूपी ने कहा कि चर्चाओं में बढ़ते उद्योग के आत्मविश्वास को दर्शाया गया और व्यापार और विकास के लिए एक अग्रणी गंतव्य के रूप में यूपी की स्थिति को मजबूत किया गया. विशेष रूप से, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले नोएडा के पास जेवर में 3,706 करोड़ रुपए की लागत से एक सेमीकंडक्टर वेफर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को मंजूरी दी थी. सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन प्लांट एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम के तहत स्थापित किया जाएगा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News