Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आईपीएल क्वालिफायर में रोमांच पर पानी फेर सकती है बारिश!

By
On:

चंडीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 29 और 30 मई को यहां के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले प्लेऑफ मुकाबलों में बारिश बाधा बन सकती है।  चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पॉल के अनुसार 29 और 30 मई को यहां बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम भी चंडीगण के बेहद करीब है। और इसी कारण आईपीएल प्रबंधन की चिन्ताएं बढ़ गयी हैं। वहीं पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) का कहना है कि उसने दोनो ही दिनों की तैयारी की है। अब देखना होगा कि बारिश कितनी होती है। साथ ही कहा कि कम बारिश होने पर मैच खेले जा सकेंगे। क्वलीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में 20 और 30 मई को होने हैं हालांकि, इनमें कौन सी टीमें उतरेंगी , ये अभी तय नहीं हुआ है।
पीसीए ने कहा है कि 29 और 30 मई को होने वाले मैच की पूरी तैयारी है। साथ ही कहा कि दौरान अगर कुछ देर बारिश होकर रुक जाती है, तो मैच फिर से करवाया जा सकता है हालांकि ज्यादा बारिश होने पर खेल संभव नहीं होगा। पीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा है। इस सिस्टम से बारिश के बाद 25-30 मिनट के अंदर मैदान से पानी तेजी से निकल जजाता है। हेरिंगबोन सिस्टम में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होता है, जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ा होता है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है। इससे उम्मीद है कि हल्की बारिश के बाद भी मैच पूरे हो सकेंगे।  
क्वालिफायर-1 राउंड में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। इसके लिए उसे 30 मई को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में खेलना होगा। यदि टीम यहां जीत जाती है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, नहीं तो वह तीसरे नंबर पर रहेगी। 
आईपीएल के आयोजक बारिश की आशंका होने के कारण मैच को किसी दूसरे स्टेडियम में मैच शिफ्ट कर सकते हैं पर अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है। वहीं अगर मैच के पहले या बीच में बारिश हुई तो मैच रुकने के साथ कम ओवरों का हो सकता है। बारिश लगातार जारी रही तो फिर मैच रद्द भी किया जा सकता है।अगर मैच रद्द हुए तो यह मुकाबले दोबारा खेले जा सकते हैं पर लीग मैचों में ऐसा नहीं हुआ। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News