Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बगेश्वरधाम: स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, प्रशासन ने पूल को किया सील

By
On:

छतरपुर में बिना सुरक्षा इंतज़ाम के संचालित स्विमिंग पूल जानलेवा साबित हो रहे हैं। ताजा मामला बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा (बगेश्वरधाम क्षेत्र) है, जहां रेलवे पुल के पास बिना सुरक्षा इंतजामों के संचालित हो रहे एक स्विमिंग पूल में 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन, बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजीत कुमार सिंह अपने 7 वर्षीय बेटे रिहांश कुमार सिंह के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।  नहाते समय रिहांश डूब गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी मिलते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं परिजन बच्चे को पूल से निकालकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अजीत कुमार सिंह का परिवार ग्राम गढ़ा के बागेश्वर धाम में रहकर, ढाबा संचालित करता है। घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल बमीठा पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्विमिंग पूल को सील करने की कार्रवाई की है। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय और तहसीलदार प्रतीक रजक ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाने के उपरांत स्विमिंग पूल को सील कर दिया। वहीं पुलिस प्रशासन मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कर रहा है। छतरपुर जिले भर में बिना अनुमति और बिना किसी सुरक्षा मानक के अवैध तरीके स्विमिंग पूल संचालित हो रहे हैं। ग्रीष्मकालीन समय और गर्मी के दौरान इन स्विमिंग पूलों की संख्या में भारी इज़ाफा हो जाता है 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News