Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

डोडा के भद्रवाह में इंटरनेट सेवा 27 मई तक बंद, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

By
On:

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह शहर के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. सरकार ने ये आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग करने की आशंका के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. जिसके तहत इंटरनेट 27 मई तक बंद रहेगा. अधिकारियों के मुताबिक गृह विभाग ने पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू क्षेत्र) भीम सेन टूटी की सिफारिश पर 37 टावर (रिलायंस जियो के 19 और एयरटेल के 18) पर मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने का आदेश दिया है. प्रमुख सचिव (गृह) चंद्राकर भारती ने आदेश में कहा है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 22 मई को रात आठ बजे से लेकर 27 मई को रात आठ बजे तक निलंबित रहेंगी.

भद्रवाह क्षेत्र में इंटरनेट बंद
आदेश में कहा गया है कि दूरसंचार (सेवाओं पर अस्थायी रोक) नियम 2024 के नियम 3 के तहत अधिकृत अधिकारी होने के नाते जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भद्रवाह क्षेत्र में मोबाइल डेटा सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कदम राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा मोबाइल डेटा सेवाओं (2G/3G/4G/5G) और सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं के संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है. आशंका है कि इन सेवाओं का उपयोग करके सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की जा सकती है.

घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान
दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से राज्य में आतंकी और उनके मददगारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से साफ कहा गया है कि किसी भी अनजान नंबर पर कोई भी जानकारी शेयर न करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर फौरन पुलिस को जानकारी दें. पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी बरती जा रही है. आतंकियों के खातमें के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News