Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चिन्नास्वामी में टिम डेविड ने लिया बारिश का मजा, पानी में लोटपोट होते आए नजर

By
On:

Tim David: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम एम चिन्नास्वामी में अभ्यास कर रही थी तभी तेज बारिश आ गई. सभी RCB प्लेयर्स अपनी किट लेकर बाहर चले गए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टिम डेविड ऐसी बारिश देखकर खुद को रोक नहीं पाए. वह मैदान के बीचों बीच आ गए और बच्चों की तरह नहाने लग गए, उन्होंने अपनी ड्रेस उतार दी और ग्राउंड में जमा पानी के बीच लोटपोट होने लगे. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

टिम डेविड ने बारिश में की खूब मस्ती
IPL बहाल होने के बाद पहला मैच शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में बारिश की संभावना है, पिछले कई दिनों से यहां बारिश हो रही है. RCB प्लेयर्स ऐसे मौसम से बिलकुल दुखी नहीं हैं, क्योंकि अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी हुआ तो टीम प्लेऑफ में अपना टिकट कन्फर्म कर लेगी, जबकि कोलकाता दौड़ से बाहर हो जाएगी. टिम डेविड ने बारिश में यहां खूब मस्ती की, वह बारिश में दौड़ लगा रहे थे. पानी में डाइव लगाकर एन्जॉय कर रहे थे. टिम डेविड को यूं नहाता देख RCB के अन्य खिलाड़ी भी हंस रहे थे, जिसके बाद वह ड्रेसिंग रूम लौटे तो कई खिलाड़ियों ने तालियां बजाई तो कई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. आपको बता दें कि टिम डेविड के साथ फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी भी IPL मैचों के लिए भारत लौट आए हैं, जो टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद वापस लौट गए थे. विराट कोहली, रजत पाटीदार समेत सभी भारतीय प्लेयर्स ने टीम को ज्वाइन कर लिया है.

शानदार रही है RCB
अभी तक RCB का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं, उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं. RCB टीम अभी अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसने 11 में से 8 मैच जीते हैं. अब उसके 3 मैच बचे हुए हैं और 1 मैच जीतने पर वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. लेकिन अगर शनिवार को बारिश के कारण RCB बनाम KKR मैच बेनतीजा रहा तो भी बेंगलुरु प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. खबर है कि टीम में शामिल साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी प्लेऑफ के मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में शामिल हैं.

कैसा रहेगा शनिवार को बेंगलुरु का मौसम?
शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु में मौसम मैच के लिहाज से अच्छा नहीं रहेगा. यहां तेज बारिश की संभावना है. मैच के दौरान भी बारिश की संभावना 75% तक बनी हुई है जबकि सुबह भी बारिश हो सकती है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News