Nagarpalika Adhhyaksh : पार्वती बाई बारस्कर बनी नगरपालिका बैतूल की अध्यक्ष

By
On:
Follow Us

कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 11 वोट

बैतूल{Nagarpalika AdhhyakshNagarpalika Adhhyaksh} – आज नगरपालिका बैतूल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने पार्वती बाई बारस्कर को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था और कांग्रेस ने नंदिनी तिवारी को उम्मीदवार बनाया था। भाजपा की पार्वती बाई बारस्कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गई है।

नगरपालिका बैतूल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन बाल मंदिर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से पार्वती बाई बारस्कर ने नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस की ओर से नंदिनी तिवारी ने अपना फार्म जमा किया। मतदान के बाद घोषित किए गए परिणाम में पार्वती बाई बारस्कर को 22 मत प्राप्त हुए और कांग्रेस की नंदिनी तिवारी को 11 मत प्राप्त हुए। गौरतलब है कि बैतूल नगरपालिका के 33 वार्डों में 23 वार्ड पर भाजपा चुनाव जीती थी और 10 वार्ड पर कांग्रेस चुनाव जीती थी। कांग्रेस के पास सिर्फ 10 वोट ही थे लेकिन मतदान में उन्हें 11 वोट प्राप्त हुए हैं।

Leave a Comment