Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नेहा सिंह राठौर की सोशल मीडिया पोस्ट पर लखनऊ में कार्रवाई, देशद्रोह समेत कई धाराओं में FIR

By
On:

पहलगाम हमले को लेकर लोकगीतों के जरिए मोदी सरकार को घेरने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ तहरीर दी थी. उसी आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. लखनऊ निवासी अभय प्रताप सिंह ने नेहा सिंह राठौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सरकार के खिलाफ इतने ट्वीट किए कि पाकिस्तान में भी उन्हें शेयर किया जा रहा है. ये एक देश प्रेमी का नहीं, बल्कि देशद्रोही का काम है.

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से पूरे भारत में पाकिस्तान के प्रति रोष की भावना उत्पन्न हो गई. पहलगाम में देश की आत्मा पर हुए इस हमले से आहत समस्त देशवासी और समस्त विपक्षी दलों के नेता एक स्वर में भारत सरकार से इस कायराना हमले का सख्त से सख्त बदला लेने की मांग कर रहे हैं.

देश की सरकार पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रही है, जिसके क्रम में भारत सरकार ने पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौता रोक कर, साथ ही अनेक कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसी स्थिति में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में पूछा कि 2000 पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पहलगाम में क्या व्यवस्था थी, घायल लोगों को तुरंत एम्बुलेंस क्यों नहीं मिली? इसी के साथ नेहा सिंह राठौर ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के वक्त हुए इंतजाम के बारे में भी पूछा. उन्होंने पीएम मोदी की बिहार रैली पर भी सवाल उठाए.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नेहा के लंबे-चौड़े वीडियो पर एक बार फिर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने कहा कि नेहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाए. दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग करने का काम किया. नेहा सिंह राठौर लगातार पहलगाम हमले को लेकर देश विरोधी बातें कर रही हैं और अपने ‘X’ हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट कर रही हैं.

पाकिस्तान में वारयल हो रहे नेहा सिंह राठौर के बयान

अभय प्रताप सिंह ने कहा कि नेहा सिंह राठौर के ये सभी भारत विरोधी बयान लगातार पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है. नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं और हमारे दुश्मन देश द्वारा भारत पर प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं. संकट की ऐसी स्थिति में नेहा सिंह राठौर द्वारा लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी के कारण देश के कवि समाज के साथ साथ पूरे भारत देश के मान और सम्मान का हनन हो रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News