Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पहलगाम हमले के बाद बादशाह का भावुक पोस्ट, म्यूजिक लॉन्च को टालने का किया ऐलान

By
On:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है और इस त्रासदी का असर अब मनोरंजन जगत में भी देखने को मिल रहा है। मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने इस हमले के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी आगामी म्यूजिक रिलीज को स्थगित कर दिया है, ताकि इस दुखद समय में देश के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।

हमले से टूटा बादशाह का दिल
बादशाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी साझा कर इस फैसले की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के प्रति सम्मान और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की। बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि पहलगाम में आम नागरिकों पर हुए इस क्रूर हमले से उनका दिल टूट गया है।

बादशाह की पोस्ट
उन्होंने कहा, 'हम इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों और पूरे देश के साथ गहरी संवेदना के साथ खड़े हैं। सम्मान और इस दुखद क्षति को स्वीकार करते हुए, हमने अपनी रिलीज को अभी के लिए टालने का फैसला किया है। आज हम उन लोगों की याद में रुकते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई, और एकता व संवेदना के साथ इस दुख को महसूस करते हैं।'

कई सितारों ने की पहलगाम हमले की निंदा
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाकर मार दिया गया, जिसने पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ा दी है। बादशाह के अलावा बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने इस हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पटानी ने भी इस हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई और युद्ध की मांग की थी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News