Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप आठनेर थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार

By
On:

बैतूल: आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के अपहरण की आशंका को लेकर पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित पिता दिनेश बिस्के ने बताया कि वह एक मजदूर है और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दैनिक मजदूरी करता है। उसकी।नाबालिग बेटी 23 मार्च की शाम करीब 6 बजे से घर से लापता है।
1. पीड़ित के अनुसार, घटना वाले दिन वह और उसकी पत्नी मजदूरी के लिए बाहर गए थे और उसके तीन छोटे बच्चे बकरी चराने गए थे। इस दौरान बड़ी बेटी घर पर अकेली थी। शाम करीब 6:30 बजे जब सभी घर लौटे, तो बेटी घर पर नहीं मिली। इसके बाद पूरे मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में बेटी को तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
2. पीड़ित ने बताया कि आठनेर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्हें संदेह है कि ग्राम सावलमेंढा निवासी एक युवक ने उनकी बेटी का अपहरण किया है।
3. पीड़ित का कहना है कि वह युवक अक्सर अपने मामा के ग्राम धामोरी आता-जाता रहता है। घटना के बाद जब उन्होंने पुलिस थाना आठनेर के माध्यम से आरोपी युवक के मामा से बातचीत की, तो आरोपी के मामा ने बताया कि लड़की सावलमेंढा में है और कहा गया कि जाकर उसे वहां से ले आओ।
4. पीड़ित का आरोप है कि जब वे सावलमेंढा में युवक के घर पहुंचे तो वहां के कुछ परिजनों ने गांव के लोगों को कहकर उन्हें रिपोर्ट दर्ज न करने के लिए दबाव बनाया और कहा कि दो-चार दिन में लड़की को लौटा दिया जाएगा।।पीड़ित ने अपने ज्ञापन में कहा है कि यदि उनकी बेटी को कोई नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और आरोपी पर होगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि मामले में तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और उनकी बेटी को सुरक्षित बरामद कर उन्हें सौंपा जाए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News