Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2025: ईशांत शर्मा पर लगा जुर्माना, मैच फीस में 25% की कटौती

By
On:

Ishant Sharma: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को तगड़ा नुकसान हुआ है. ये नुकसान उन्हें उन पर लगे जुर्माने के तौर पर हुआ है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को IPL का नियम तोड़ने का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनके मैच फीस में 25% कटौती की गई है. अब सवाल है कि ईशांत शर्मा कप्तान तो नहीं जो स्लो ओवर रेट का उन पर जुर्माना लग जाएगा. फिर बीच IPL में उन्होंने कौन सा ऐसा नियम तोड़ दिया? और ऐसा उनसे हुआ कब?

ईशांत से क्या भूल हुई, जो सजा उनको मिली?
6 अप्रैल को IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ. हैदराबाद में खेले इसी मुकाबले के दौरान ईशांत शर्मा को नियम तोड़ने का दोषी पाया गया. हालांकि, IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में घटना का साफ तौर पर जिक्र नहीं है. उसमें बस इतना कहा गया कि ईशांत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्हें लेवल 1 का दोषी पाया गया है. चूंकि ईशांत ने गलती मान ली है, इसलिए इस पर और ज्यादा सुनवाई नहीं होगी.

मैच में ईशांत शर्मा का फीका प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने मुकाबला 7 विकेट से जीता. जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को उन्होंने 16.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. ईशांत शर्मा इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे. हालांकि वो गेंद से कमाल दिखा नहीं सके. गुजरात टाइटंस के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मैच में ईशांत शर्मा सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटा दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला.

IPL में ईशांत शर्मा का प्रदर्शन
IPL में गुजरात टाइटंस, ईशांत शर्मा की 7वीं टीम है. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें बस 1 विकेट ही हासिल किया है. ईशांत शर्मा के IPL में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो अब तक खेले 113 मैचों में 93 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 5 सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News