Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

1 मई से बंद रहेंगे सभी स्कूल, मिलेगी 46 दिन की छुट्टी

By
On:

भोपाल: अप्रैल का महीना शुरू होते ही विभिन्न राज्यों ने छुट्टियों के कैलेंडर जारी कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल के बाद अब मध्य प्रदेश ने भी गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। मध्य प्रदेश के सभी स्कूल मई में बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने इस साल अत्यधिक गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। स्कूलों की छुट्टियां भी इसी हिसाब से तय की जाएंगी। मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल अवकाश कैलेंडर में गर्मी की छुट्टियों के साथ शीतकालीन अवकाश की तारीख की भी जानकारी दी है। मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। गर्मी के दस्तक देते ही एमपी सरकार ने मई से दिसंबर 2025 तक की छुट्टियों (मध्य प्रदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश) की जानकारी दे दी है। अप्रैल में नया सत्र शुरू होने के कारण आमतौर पर छुट्टियों का कैलेंडर इसी महीने जारी होता है। इस बार मध्य प्रदेश के स्कूलों में 46 दिन की गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी। अगर अत्यधिक गर्मी के कारण स्कूल समय से पहले बंद होते हैं तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

बच्चों की होगी मौज

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों से जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं। इस साल गर्मी की छुट्टियों (एमपी समर वेकेशन) के लिए स्कूल 1 मई से बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुसार, सभी स्कूलों में 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। इसके अनुसार, छात्रों को कुल 46 दिन की छुट्टी मिलेगी। वहीं, शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक 31 दिनों की गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है।

दिवाली और शीतकालीन अवकाश का विवरण भी आया

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा, दिवाली और शीतकालीन अवकाश 2025 के बारे में भी जानकारी दी है। छात्र और अभिभावक छुट्टियों के हिसाब से अपनी योजना बना सकते हैं। मध्य प्रदेश में दशहरा की छुट्टी 1 से 3 अक्टूबर 2025 तक रहेगी। इसके बाद 18 से 23 अक्टूबर 2025 (दिवाली 2025 तिथि) तक दिवाली की छुट्टियों में भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, अगर शीतकालीन अवकाश की बात करें तो एमपी में सभी स्कूल 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News