Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सीहोर के पास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले का पुलिस का वाहन पलटा, 3 घायल

By
On:

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले का टेल पुलिस वाहन एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर के बाद गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बुलेरो वाहन में सवार 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में पुलिस लाइन सीहोर के एएसआई एसपी तिमोलिया और 2 एसएफ के जवानों को मामूली चोट आई है। घायल एएसआई को इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बता दें कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात में हुए हादसे में मृतक परिवारों से मिलने के लिए भोपाल से कन्नौद जा रहे थे।आष्टा में बेदाखेड़ी के पास शिवराज सिंह चौहान के काफिले में एक पुलिस गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे। उनका काफिला जैसे ही आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी के पास पहुंचा तो काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें एएसआई एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत सीहोर जिला अस्पताल में किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News