Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अवैध प्रवासियों को अपना वोटर बनाना चाहती है ‘टीएमसी’, अमित शाह ने बनर्जी सरकार पर साधा निशाना

By
On:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध प्रवासियों को पार्टी के 'वोट बैंक' के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी। पश्चिम बंगाल सरकार के भाजपा नीत केंद्र के साथ टकराव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने शुक्रवार को 'टाइम्स नाउ समिट 2025' में कहा कि कोई टकराव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "वे अवैध प्रवासियों को अपने 'वोट बैंक' के रूप में देखते हैं। वे अवैध प्रवासियों को अपना मतदाता बनाना चाहते हैं। लेकिन हम किसी भी पार्टी को अवैध प्रवासियों को 'वोट बैंक' के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दे सकते।" 

बिहार पहुंचेंगे अमित शाह

बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इस बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। इस बीच अमित शाह 29 मार्च और 30 मार्च को अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान अमित शाह 30 मार्च को गोपालगंज में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

29 मार्च को अमित शाह का पहला कार्यक्रम पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में होगा। यहां अमित शाह बीजेपी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरी कोर ग्रुप मीटिंग रात 9 बजे शुरू होगी, जिसका आयोजन भी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में ही होगा। इसके अलावा 30 मार्च को अमित शाह 800 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसका आयोजन पटना के बापुर ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे होगा। इसके अलावा अमित शाह दोपहर 12 बजे गोपालगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अमित शाह पटना में दोपहर 3 बजे एनडीए की बैठक में भांग का सेवन करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News