Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना, मिर्जापुर में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

By
On:

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इस घोषणा में मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की बात कही है. इस फैसले से राज्य के विभिन्न हिस्सों के बीच आवागमन आसान होगा और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर के पत्थर व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने की बात कही. इससे स्थानीय व्यापारियों और काम करने वालों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर उन्होंने 499 करोड़ रुपये की 138 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल से वाराणसी तक जोड़ने का ऐलान किया. ऐसा करने से धार्मिक स्थल विध्यांचल, काशी कर आने की राह आसन हो जाएगी. इस मौके पर मिर्जापुर के पत्थर व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने की भी बात कही. उनके इस कदम से स्थानीय व्यापारियों और श्रमिकों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.

मुख्यमंत्री के इस दौरे में स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा वहां विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और जनता को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने किया 499 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 499 करोड़ रुपये की लागत वाली 138 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और शैक्षिक संस्थानों के विकास से संबंधित कार्य शामिल हैं. इसके अलावा, इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थान भी बनाए जाएंगे. इससे युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे.

मां विंध्यवासिनी के नाम पर होगी यूनिवर्सिटी
योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा का ऐलान करते हुए कहा कि अब मिर्जापुर में भी एक बड़ा विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा विश्वविद्यालय का नाम “मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय” रखा जाएगा. यह विश्वविद्यालय अंतराष्ट्रीय मानकों के तहत बनाया जाएगा. अब कोई भी छात्र पढ़ने के लिए मिर्जापुर शहर से बाहर नहीं जाएगा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News