सोना 85 हजार, चांदी 95 हजार के पार, अभी रेट आसमान छू लेंगे

By
On:
Follow Us

अमेरिका में ट्रंप के चुनाव जीतने, दुनिया में ट्रेड वॉर होने और सुरक्षित निवेश को देखते हुए सोने-चांदी के रेट आसमान पर जा रहे हैं. अभी तो सोना 85 हजार, चांदी 95 हजार के पार हुआ है. एक्‍सपर्ट की माने तो अभी रेट आसमान छू लेंगे. अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोना अपने उच्चतम स्तर 2865 डालर प्रति औंस और चांदी 32.44 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई. डालर में कमजोरी से भी बुलियन की कीमतों को मदद मिली है. ट्रंप ने ईरान पर दबाव निर्मित करना शुरू किया है और इससे भी सोने-चांदी के भाव में चमक उठे हैं. बाजार में अब इतने ऊंचे दामों पर ग्राहकी बेहद कमजोर देखी जा रही है. चीन ने भी अमेरिकी व्यापार शुल्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है. कामेक्स पर सोना वायदा 2865 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 2869 डालर और नीचे में 2839 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.44 डालर तक जाने के बाद 32.46 डालर और नीचे में 31.91 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई.

इससे भारतीय बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी के दाम बीते रिकार्ड तोड़कर नए शिखर पर पहुंच गए. बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी नकद में 1500 रुपये बढ़कर 85500 बिका. आरटीजीएस में 86300 रुपये प्रति दस ग्राम भाव पहुंच गए. इसी तरह चांदी चौरसा नकद में 1100 रुपये बढ़कर 95100 रुपये प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंच गई. 22 व 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 78,850 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 81,850 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 3000 रुपए की उछाल है. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 82,790 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 85,940 रुपए तय की गई है. यानी भाव में 3,150 रुपए की तेजी है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.