Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्ली में बदल गया मौसम, जान लें बैतूल में क्‍या होगा

By
On:

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है हरियाणा पंजाब में भी यही हाल है. इन राज्‍यों घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 3 दिनों तक बूंदाबांदी और कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. बैतूल समेत मध्‍य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है यहां सुबह और रात को ठंड बढ़ने और दिन का तापमान बढ़ सकता है. कहीं हल्‍की बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. जबकि जनवरी के महीने ने पिछले छह सालों का सबसे गर्म रहने का रिकॉर्ड तोड़ा.

दिल्ली में जनवरी का यह महीना पिछले छह सालों का सबसे गर्म रहा है. एक से 30 जनवरी का औसत अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री रहा है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा. वहीं पर दूसरी ओर 1 फरवरी की सुबह देश की राजधानी दिल्ली समेत फरीदााबाद, नोएडा, रेवाड़ी और गुरुग्राम में घना कोहरा छाया रहा.
गुरुग्राम में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई. पिछले 15 दिनों से अच्छी धूप खिलने के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और ठंड फिर से बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी और कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. इसके चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News