Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Advocate : गिरधर यादव को हराकर चन्द्रशेखर चंदेल बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

By
On:

मुलताई – अपर सत्र न्यायालय मुलताई में अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ता चंद्रशेखर चंदेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व अध्यक्ष गिरधर यादव को 23 मतों के अंतर से पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।

चुनाव अधिकारी, तहसीलदार सुधीर जैन ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर चंदेल को 93, गिरधर यादव को 70, वामन जगताप को 25 और नंदकिशोर चौकीकर को 10 मत मिले हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता विशाल कोड़ले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परमारसिंह ठाकुर को, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता प्रवीण माने ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी क्षितिज सोनी को, सचिव पद के लिए अधिवक्ता राजेश साबले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश चिल्हाटे को पराजित कर जीत दर्ज की है।

सहसचिव पद के लिए अधिवक्ता श्रवण नागले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद पवार को, कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता प्रमोद कोसे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन बिहारिया को और कार्यक्रम प्रभारी पद के लिए अधिवक्ता चैतराम बनखेड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरप्रीत खुराना को पराजित किया है।

गुरुवार को न्यायालय परिसर में दिन भर चुनाव की सरगर्मी जारी रही। रात 7 बजे के दरमियान मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए गए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News