परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
Betul News: मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम बोरगांव में गुरुवार को एक 25 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इधर महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए बेटी के साथ पिछले तीन-चार सालों से लगातार मारपीट की जा रही थी। महिला के भाई रोहित धाकड़ ने आरोप लगाया कि विवाह के एक माह पश्चात से ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की लगातार मांग की जा रही थी।
मारपीट करते थे ससुराल वाले
उन्होंने बताया मेरी बहन वर्षा का विवाह दीपेश से 2021 में हुआ था जिसके बाद हम लोगो को उससे बात करने नहीं दी जाती थी जिसके कारण हमारे द्वारा अपनी बहन को मोबाईल दिलाया गया था जो कि दीपेश द्वारा एक माह बाद वापस लाकर दे दिया गया । बीते 3 दिन पहले मेरी बहन का मेरी मॉं के पास फोन आया था कि ये लोग मेरे साथ मारपीट करते है।
बेटी को मिलना चाहिए इंसाफ: वर्षा गढेकर
नगर के सरकारी अस्पताल में पहुची नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मेरे द्वारा परिवार वालो से बात की गई है वही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुर्नावृति ना हो सके । जब तक पुलिक दोषियों को हिरासत में नहीं लेगी तब कि हम बेटी की अंतेष्टि नहीं करेगें,जरूरत पड़ी तो तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगें। मृतिका के चाचा द्वारा हत्या आंशका बताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए । उनके द्वारा हमारी बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था।