Betul News: बैतूल किराना व्यापारी संघ ने किया डीडी उईके एवं मोहन नागर का सम्मान

By
On:
Follow Us

Betul News: बैतूल।  बैतूल जिले के सबसे बड़े एवं सबसे व्यापारी संगठन किराना एवं जनरल व्यापारी संघ का दीपावली मिलन एवं सम्मान कार्यक्रम शनिवार रात्रि गंज स्थित एक होटल में गरिमापूर्वक संपन्न हुआ। इस दीपावली मिलन एवं सम्मान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास जी उईके, जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर जी का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। इस भव्य आयोजन में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं आमला विधायक डॉ. योगेश पण्डागरे जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम को चारो अतिथियों ने संबोधित किया एवं अनौपचारिक चर्चा में जिले व नगर के विकास के संदर्भ में गंभीर चर्चाएं हुईं।  दीपावली मिलन एवं रात्रिभोज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदूमल थारवानी, बाबू गुप्ता, नरेंद्र हिरानी, प्रवीण भाई दोषी, युसूफ भाई पटेल, अरुण गोठी, नवीन तातेड़, मनोज भार्गव, राजेश आहूजा, दीपू सलूजा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव प्रवीण गुगनानी ने एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष गजानंद मोटवानी ने किया।