Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Announcement: गोवंश पालने वालों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड:मुख्यमंत्री

By
On:

Announcement: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि किसानों के अलावा अब गोवंश पालकों को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी। इससे गोवंश के पालन के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित की जाएगी। जिन लोगों के पास 10 से अधिक गोवंश हैं, उन्हें विशेष अनुदान भी मिलेगा। नगर निगम क्षेत्रों में 5 से 10 हजार गोवंश के पालन के लिए आवश्यक खर्च का प्रबंध राज्य सरकार करेगी।यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में की।

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना

सीएम डॉ. यादव ने बताया कि सरकार ने नेशनल डेयरी बोर्ड के साथ मिलकर प्रदेश के 51 हजार गांवों में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है। वर्तमान में प्रदेश का दुग्ध उत्पादन प्रतिशत 9% है, जिसे बढ़ाकर 20% करने का लक्ष्य है। प्रदेश में एक करोड़ 39 लाख पशुधन हैं, और इसे बढ़ाने के लिए सरकार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

बोनस की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी को रोकने के लिए 7 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। साथ ही, गोवंश पालन करने वालों और दुग्ध उत्पादन करने वालों को बोनस देने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए गुजरात के अमूल संस्थान की गतिविधियों का परीक्षण किया गया है।

गोवर्धन पूजा का आयोजन

भोपाल में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, लखन पटेल, और सांसद आलोक शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वामी अच्युतानंद और गो संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वामी हरिओमानंद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।सरकार की ये योजनाएं प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और गोवंश संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं।

source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News